Thursday 8 December 2016

use of " should have "


Use of " Should have "



पहचान :-



ना चाहिए था ।



जब हिंदी वाक्यो के अंत में " ना चाहिए था " आये तो उन वाक्यो का अनुवाद " Should have " में किया जायेगा ।



नोंध :-



कर्तव्य था लेकिन काम नही किया गया ।



साधारण वाक्य :-



साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद should have रखा जाएगा फिर क्रिया का third form फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।



( 1 ) उन्हें गरीबो की मदद करनी चाहिए थी । ( की नही )
        They should have helped poor .

( 2 ) तुम्हे कड़ी मेहनत करनी चाहिए थी । ( की नही )
       You should have worked hard .

( 3 ) मुझे उससे बात करनी चाहिए थी । ( की नही )
       I should have talked to him .



नकारात्मक वाक्य :-



नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद should not have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।



( 1 ) मुझे उससे बात नही करनी चाहिए थी । ( लेकिन की )
       I should not have talked to him .

( 2 ) उसे शराब नही पीनी चाहिए थी । ( लेकिन पी )
        He should not have drunk wine .

( 3 ) मुझे उस पर विशवास नही करना चाहिए था ।( लेकिन किया )
        I should not have believed him .



प्रश्नवाचक वाक्य :-



जब प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद should रखा जायेगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।



( 1 ) हमें वहां कब पहुँचना चाहिए था ?
       When should we have reached there ?

( 2 ) मुझे क्यों उससे बात करनी चाहिए थी ?
       Why should I have talked to him ?

( 3 ) तुम्हे कैसे कड़ी मेहनत करनी चाहिए थी ?
        How should you have worked hard ?



परंतु जब प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम should रखा जायेगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर have रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का third form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।



( 1 ) क्या उन्हें गरीबो की मदद करनी चाहिए थी ?
       Should they have helped poor ?

( 2 ) क्या उसे शराब पीनी चाहिए थी ?
       Should he have drunk wine ?

( 3 ) क्या मुझे उस पर विश्वास करना चाहिए था ?
        Should I have believed him ?


1 comments:

Chandresh Joshi said...

Good work sir !! keep it up..

Post a Comment