Tuesday 28 June 2016

use of " may "


Use of " may "

पहचान : -

              अनुमति , संभावना , इच्छा , या आज्ञा भावो के लिए लगाये जाते है ।

जब हिंदी वाक्यो के अंत में सकता है , सकती है , सकते है और साथ में अनुमति , संभावना , इच्छा या आज्ञा आदि भाव प्रगट हो तो उन वाक्यो का अनुवाद " May " में होगा ।

साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद May रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form रखा जाएगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) आज बारिश हो सकती है ।  ( संभावना )
       It may rain today .

( 2 )  आप इस कमरे में रह सकते है । ( अनुमति )
       You may live in this room .

( 3 ) वह परीक्षा पास कर सकती है  । ( संभावना )
       She may pass the exam.

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्य में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , फिर may , उसके बाद not , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) यह घडी नहीं चल सकती है ।
       This watch may not work .

( 2 ) वह परीक्षा पास नहीं कर सकती है ।
       She may not pass the exam .

( 3 ) वह बाहर नहीं जा सकती है ।
       She may not go out .

प्रश्नवाचक वाक्य : -

प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , उसके बाद may रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद क्रिया का first form रखा जाएगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) तुम्हे आज देरी क्यों हो सकती है ?
       Why may you get late today ?

( 2 ) तुम घर कैसे जा सकते हो ?
       How may you go home ?

( 3 ) आप इस कमरे में कैसे सो सकते हो ?
        How may you sleep in this room ?

परंतु जब प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम may रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) क्या मैं अंदर आ सकता हूँ ?
        May I come in ?

( 2 ) क्या मैं बाहर जा सकता हूँ ?
       May I go out ?

( 3 ) क्या तुम घर जा सकते हो ?
       May you go home ?


0 comments:

Post a Comment