Thursday 25 August 2016

use of " could "


Use of " Could "
पहचान : -

सका , सकी , सके , सका था , सकी थी , सके थे ,

जब हिंदी वाक्यो के अन्त में सका , सकी , सके , सका था , सकी थी , सके थे , आये तो उन हिंदी वाक्यो का अनुवाद " Could " में होगा ।


साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद Could रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) हमलोग आपकी मदद कर सके ।
       We could help you .

( 2 ) बच्चे यहाँ आ सके ।
       The children could come here .

( 3 ) हम उसके साथ अंग्रेजी बोल सके ।
       We could speak English with him .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंगेजी की जाएगी उसके बाद Could रखा जाएगा , फिर not , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) बच्चे वहाँ नहीं जा सके ।
       The children could not go there .

( 2 ) वह हमें धोका नहीं दे सका ।
       He could not cheat us .

( 3 ) आप इन सवालो के जवाब नहीं दे सके ।
       You could not answer these questions .

प्रश्नवाचक वाक्य : -

प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , उसके बाद Could रखा जाएगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) मैं वहाँ कैसे पहुँच सका ?
       How could I reach there ?

( 2 ) आप समय पर क्यों पहुँच सके ?
       Why could you reach on time ?

( 3 ) आप यह काम कब कर सके ?
       When could you do this work ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम Could रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) क्या वह तुम्हे मदद कर सकी ?
       Could she help you ?

( 2 ) क्या आप किताब खरीद सके ?
       Could you buy the book ?

( 3 ) क्या हमलोग उसके साथ अंग्रेजी बोल सके ?
       Could we speak English with him ?


0 comments:

Post a Comment