Saturday 27 August 2016

use of " would have to "


Use of " would have to"
पहचान : -

ना पड़ता होगा ,

जब हिंदी वाक्यो के अन्त में ना पड़ता होगा ,आये तो उन हिंदी वाक्यो का अनुवाद " would have to " में होगा ।

साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी , उसके बाद would have to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) तुम्हें उसके साथ रहना पड़ता होगा ।
       You would have to live with him .

( 2 ) उसे किताबे खरीदनी पड़ती होगी ।
       He would have to buy books .

( 3 ) उन्हें इंगलिश बोलनी पड़ती होगी ।
       They would have to speak English .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंगेजी की जाएगी उसके बाद would रखा जाएगा , फिर not , उसके बाद have to रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) तुम्हें यह किताब नहीँ खरीदनी पड़ती होगी ।
       You would not have to buy this book .

( 2 ) आपको रात को काम नहीँ करना पड़ता होगा ।
       You would not have to work at night .

( 3 ) उन्हें इंगलिश नहीँ बोलनी पड़ती होगी ।
       They would not have to speak English .

प्रश्नवाचक वाक्य : -

 जब प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , उसके बाद would रखा जाएगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर have to रखा जायेगा ,उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) उसे अपने भाई से रोज क्यों मिलना पड़ता होगा ?
       Why would he have to meet his brother daily ?

( 2 ) उन्हें इंगलिश कब बोलनी पड़ती होगी ?
       When would they have to speak English ?

( 3 ) आपको उसे सलाह क्यों देनी पड़ती होगी ?
       Why would you have to advise him ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम would रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद have to रखा जायेगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) क्या तुम्हें उसके साथ रहना पड़ता होगा ?
       Would you have to live with him ?

( 2 ) क्या उसे किताबे खरीदनी पड़ती होगी ?
       Would he have to buy books ?

( 3 ) क्या आपको उसे सलाह देनी पड़ती होगी ?
       Would you have to advise him ?


0 comments:

Post a Comment