Wednesday 28 December 2016

Use of " would have "

Use of " would have "


पहचान :-


चूका होता , लिया होता , आ होता ,


जब हिंदी वाक्यो के अंत में चूका होता , लिया होता , आ होता , आये तो उन वाक्यो का अनुवाद " would have " में किया जायेगा ।


नोंध :-


संभावना थी लेकिन काम नही किया गया ।


साधारण वाक्य :-


साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद would have रखा जाएगा फिर क्रिया का third form फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) वह पत्र लिख चुका होता । ( लिखा नहीं )
        He would have written a letter .

( 2 ) मैं खा चुका होता । ( खाया नही )
       I would have eaten .

( 3 )  तुम अपना काम कर चुके होते । ( किया नही )
       You would have done your work .


नकारात्मक वाक्य :-


नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद would not have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) उसने परीक्षा पास नही की होती । ( लेकिन पास की )
       She would not have passed the exam .

( 2 ) बच्चो ने आपसे कोई सवाल नही पूछा होता । ( लेकिन पूछा )
        The children would not have asked you any question .

( 3 ) तुमने पत्र नही लिखा होता । ( लेकिन लिखा )
        You would not have written a letter .


प्रश्नवाचक वाक्य :-


जब प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद would रखा जायेगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) आप कैसे पत्र लिख चुके होते ?
       How would you have written a letter ?

( 2 ) बच्चो ने क्यों आपसे कोई सवाल नही पूछा होता ?
       Why would the children not have asked you any question ?

( 3 ) तुम अपना काम कब कर चुके होते ?
       When would you have done your work ?


परंतु जब प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम would रखा जायेगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर have रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का third form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) क्या वह मुझसे शादी कर चुकी होती ?
       Would she have married me ?

( 2 ) क्या वह तुम्हे यह बात बता चुकी होती ?
       Would she have told you this matter ?

( 3 ) क्या आप पत्र लिख चुके होते ?
        Would you have written a letter ?

0 comments:

Post a Comment