Thursday 5 January 2017

Use of " Must have "

Use of " Must have "


पहचान :-


अवश्य ........आ है , अवश्य .........चूका है ,


जब हिंदी वाक्यो के अंत में अवश्य .....आ है , अवश्य ......चूका है , आये तो उन वाक्यो का अनुवाद " must have " में किया जायेगा ।


साधारण वाक्य :-


साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद must have रखा जाएगा फिर क्रिया का third form फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) तुम उससे अवश्य मिल चुके हो।
        You must have met him .

( 2 ) बच्चे घर अवश्य पहुँच चुके है ।
       The children must have reached home .

( 3 )  आप उसका पता अवश्य भूल चुके है ।
       You must have forgotten his address .


नकारात्मक वाक्य :-


नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद must not have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) तुमने अवश्य पाप नही किया है ।
       You must not have committed a sin .

( 2 ) लड़कोने क्रिकेट मैच अवश्य नही देखा है ।
        The boys must not have seen a cricket match .

( 3 ) शिक्षक ने अवश्य उसे आज नही पढ़ाया है।
        The teacher must not have taught him today .


प्रश्नवाचक वाक्य :-


जब प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद must रखा जायेगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) लड़के कैसे अवश्य अंग्रेजी सीख चुके है ?
       How must the boys have learnt English ?

( 2 ) बच्चे कैसे घर अवश्य पहुँच चुके है ?
       How must the children have reached home ?

( 3 ) आप उसे क्या रूपये अवश्य दे चुके है ?
       What must you have given him money ?


परंतु जब प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम must रखा जायेगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर have रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का third form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) क्या लड़के अवश्य अंग्रेजी सीख चुके है ?
       Must the boys have learnt English ?

( 2 ) क्या राम उससे अवश्य मिल चूका है ?
       Must Ram have met him ?

( 3 ) क्या बच्चे घर अवश्य पहुँच चुके है ?
        Must the children have reached home ?


0 comments:

Post a Comment